Breaking News
Home / खेल / मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल खेलने का मुकाबला

मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल खेलने का मुकाबला

आईपीएल अब अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच गया है और रविवार को फाइनल का मुकबला खेला जायेगा।
इससे पहले आपको बता दें कि प्लेऑफ में पहुँचने वाली टीम मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद है।
आज रात प्लेऑफ का पहला मुकाबला पहले पायदान पर चल रहे मुंबई इंडियंस और दूसरे पायदान की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होगी। यह मुकाबला रात 7:30बजे से चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जायेगा। ।

Image result for mi and csk

आपको बता दे कि, पहले और दूसरे स्थान के टीम को एक और मौका दिया जाता है। यानि कि आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जो भी जीत दर्ज किया वो सीधे फाइनल में और हारने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंची नम्बर तीन और नम्बर चार के बीच होने वाले मुकाबले के बिजेता से भिड़ेगी।

आज के मैच के दौरान चेन्नई के लिए अपने घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन करने का भरोसा होगा तो वही मुंबई के लिए जीतकर फाइनल में प्रवेश करने का एक बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि दोनों टीम तीन-तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2018 का मुकाबला भी जीता था।

Image result for mi and csk

जहां एक ओर मुंबई की नज़रे कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और लासिथ मलिंगा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी तो दूसरी ओर चेन्नई अंतिम मैच हार को भूलाकर फाइनल तरफ नज़रे होगी। जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रैना, दीपक चाहर और इमरान ताहिर पर चेन्नई की निगाहें टिकी होगी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम फाइनल में पहुंचती है।

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

2 comments

  1. I for all time emailed this weblog post page to all my contacts, since if like to read it then my contacts will
    too. http://Www.Se7Enbites.com/

  2. I for all time emailed this weblog post page to all my
    contacts, since if like to read it then my contacts will too. http://Www.Se7Enbites.com/

Leave a Reply