
जम्मू – कश्मीर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीनगर के गांदरबल पहुंचकर Z – Morh टनल का उद्घाटन किया , यह टनल 8, 650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो सोनमर्ग और गगनगीर को आपस में जोड़ती है , और इस टनल में आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग है ।
टनल के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू – कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे । प्रधानमंत्री को कश्मीर दौरे को मद्दे नजर रखते हुए सुरक्षाबलों ने घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी , मुख्य जगहों पर चेक प्वाइंट बनाए गए, गाड़ियों की गहनता से जांच की जा रही है, और नियमित गश्त भी हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा टीम , जिसमे एसपीजी के अधिकारी भी शामिल हैं, उन्होंने उद्घाटन स्थल पर जिम्मेदारी संभाल ली है , शापशूटर्स भी तैनात कर दिए गए हैं, और ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है।
नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट ने कहा कि यह टनल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में चमत्कार है, साथ ही कहा कि यह परियोजना न केवल यात्रा को बेहतरीन बनाएगी , बल्कि जम्मू कश्मीर और लदाख के बीच सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देगा । उन्होंने यह भी बताया कि Z – Morh टनल का कार्य 2028 तक पूरा होगा । इससे जम्मू – कश्मीर को एक और नई दिशा मिलेगी।
इस परियोजना के माध्यम से अब साल पर पर्यटक आ सकेंगे सोनमर्ग।
यह परियोजना एक गेम चेंजर के रूप में साबित होगी, यह परियोजना सोनमर्ग को साल भर घूमने के लिए रास्ते खोल देगी । जिससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी , और वहां के लोगों को भी आजीविका का नया आयाम मिलेगा ।