Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लिंटेल गिरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे ने समिति बैठाई

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लिंटेल गिरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे ने समिति बैठाई

लिंटेल गिरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे ने कन्नौज रेलवे स्टेशन पर समिति बैठाई, बीते सोमवार दोपहर दो बजे , एक शटरिंग टूटने के कारण 150 फीट गहरा लिंटल गिर गया। जिसके कारण 70 लोग घायल हो गए और सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बतादे की ये घटना कन्नौज के रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के दौरान हुई थी।ये निर्माण का कार्य भारत अमृत योजना के तहत चल रहा था। हादसे के बाद देर शाम तक 26 लोगों को मलवे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर थी, जिसमें से तीन को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। इस हादसे के तुरंत बाद ही ठेकेदार मौके से फरार हो गए।

खबर है कि मलवे में अभी भी 14 से अधिक लोगों के फसने की आकांशा बताई गई है। जिन्हें एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव के कार्य में जुटी है।

इसी बीच घटना के बाद एनईआर ने एक स्टेटमेंट दी और कहा कि -” एनईआर ने घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मामूली रूप से घायल हुए पीड़ितों को 50,000 रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।”

About Taniya Kalra

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply