Breaking News
Home / ताजा खबर / मिशन दिल्ली के तहत रामलीला मैदान में विपक्षियों पर गरजेंगे ‘पीएम मोदी’

मिशन दिल्ली के तहत रामलीला मैदान में विपक्षियों पर गरजेंगे ‘पीएम मोदी’

लोकसभा चुनाव 2019 प्रचार के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। आपको बता दें कि छठे चरण में दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होगा। वहीं चुनाव प्रचार प्रक्रिया 10 मई शाम 6 बजे समाप्त कर दिया जायेगा। अपने उम्मीदवारों के साथ मिलकर फिर से दिल्ली की सातों सीटों पर आधिपत्य ज़माने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महारैली करने जा रहे है, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई नेता मंच साझा करते दिखाई देंगे।

जनसभा में देखने वाली बात ये होगी कि नरेंद्र मोदी किस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली कांग्रेस को आड़े हाथ लेते है। लोगों के बीच उनके भाषण को लेकर भी माहौल पूरी तरह गर्म है। भाजपा के नेता ने दावा किया कि रामलीला मैदान में लाखों की भीड़ होगी और मोदी के समर्थन में दिल्ली के लगभग 50 हज़ार युवा वोटर पहुँच रहे है जो मोदी के नारे लगा कर उनको हौसलाअफजाई करेंगे।

Image result for modi jansabha

दिल्ली भाजपा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम तक महारैली को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में रहीं। पूरी दिल्ली केसरिया हो जाएगी। प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत दिल्ली वाले पूरे दिल के साथ करेंगे। रामलीला मैदान पर पहुंचने के लिए जगह-जगह साईनेज लगाए गए हैं। गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की पूरी व्यवस्था है। आपतकाल के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
सड़कों पर भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री का भाषण सुनने की व्यवस्था की गई है।

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

One comment

  1. Excellent blog! Do you have any tips and hints for aspiring writers?
    I’m hoping to start my own website soon but I’m a little lost on everything.
    Would you recommend starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options
    out there that I’m completely overwhelmed .. Any suggestions?

    Cheers!

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com