Breaking News
Home / ताजा खबर / पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से अधिकारियों ने कि मारपीट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से अधिकारियों ने कि मारपीट

शाहिद अब्बासी के बयान के दौरान पता चला कि अधिकारियों ने उनसे मारपीट की और अब्बासी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दौरान एक अफसर अब्बासी से इस कदर नाराज था की उसने पूर्व प्रधानमंत्री पर पानी का गिलास फेंक कर मारा। अब्बासी को भ्रष्टाचार के आरोप में 19 जुलाई को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद से ही वो नेशनल अकांउटबिलिटी ब्यूरो यानी नैब की हिरासत में हैं।


 

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब्बासी से नैब के मुख्यालय में पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान अब्बासी ने कुछ सवालों को जवाब देने से इनकार कर दिया। तो उनकी इस बात पर में के एक अधिकारी को गुस्सा आ गया और उसने उसने आपा खोते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री से मारपीट की। मारपीट के बाद उसने गुस्से में पानी से भरा गिलास अब्बासी पर फेंक दिया।

अब्बासी पर आरोप है कि उन्होंने एलएनजी घोटाले में मुख्य भूमिका निभाई है। इस घोटाले के कारण पाकिस्तान को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप है कि उन्होंने गैस एजेंसी के ठेके चहेतों लोगों को दिलाए।


इस मामले के मीडिया में आने के बाद नैब ने मारपीट के आरोपों को सिरे से नकार दिया। हालांकि, इशारों में ही सही उसने इसकी पुष्टि करने की गलती भी कर दी। जांच एजेंसी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, पूछताछ दल में शामिल मोहम्मद जुबेर ने हालात संभाल लिए थे।

हालांकि, पूर्व राष्ट्रध्यक्षों से मारपीट की घटना पाकिस्तान में नई नहीं है। जिया उल हक के दौर में जुल्फिकार अली भुट्टो और मुशर्रफ के दौर में नवाज शरीफ से भी जांच एजेंसियों ने मारपीट की थी।

 

Written by: prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=rjdz2qAqUe8&t=11s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply