एक बार फिर से देश में कोरोना का नया वैरियंट लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। लेकिन लोगों में लापरवाही का आलम वही देकने को मिल रहा है। ऐसे में आप को बता दें कि सड़को पर लोग बिना मास्क के धुमते नजर आ रहें है। आए दिन कोरोना के केस में इजाफा देखने को मिल रहा है बताया जा रहा है कि ये वैरियंट सबसे खतरनाक शाबित होने वाला है
अमेरिका में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का कहर लोगों में छाया दहस्त का माहौल
ऐसे में आप को बता दें कि अमेरिका में ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण के मामलों में काफी बढ़होत्तरी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि बाइडन के राष्ट्रपति ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने पर काफी जोर दिया है और साथ ही कहा कि ‘ओमिक्रोन से हम सब को चिंतित होना चाहिए लेकिन घबराना नहीं है।
अगर आप आपने वैक्सीन की पूरी डोज ले ली है तो उच्चतम सुरक्षा के घेरे में हैं। यदि वैक्सीन नहीं ले पाए हैं तो ओमिक्रोन से संक्रमण का पूरा खतरा है। साथ ही वैक्सीन न लेने वालों को यह गंभीर रूप से संक्रमित कर रहा है, यहां तक की मौत भी हो सकती है।’
यह भी पढ़ें: चीन में मिला 7 करोड़ 20 लाख पुराना डायनासोर का अंडा
और साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरियंट को देखते हुए ‘हमने 10 हजार नए वैक्सीनेशन साइट शुरू किए है। पहले से हमारे पास 80 हजार वैक्सीनेशन केंद्र हैं। मैं बार बार बोल रहा हूं प्लीज, प्लीज प्लीज वैक्सीन लें।’
आगामी त्योहारों को लेकर अमेरिका में छुट्टियां शुरू हो गई हैं, लेकिन ओमिक्रोन ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है। प्रतिदिन एक लाख से अधिक मामले मिल रहे हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक दिन पहले ही कहा था कि नए मामलों में 73 प्रतिशत ओमिक्रोन के हैं।
यह भी पढ़ें: फर्जी पासपोर्ट का धंधा कर रहे, अमेरिकी डिप्लोमैट को तुर्की ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बाइडन के राष्ट्रपति ने अभी सख्त पाबंदियों का एलान नहीं किया है, लेकिन बढ़ते मरीजों को देखते हुए सेना के डाक्टरों को मैदान में उतार दिया है। हालांकि, न्यूयार्क, वाशिंगटन डीसी, टेक्सास, बोस्टन जैसे राज्यों में कुछ सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं।