Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / आज से फिर बोलो ‘वाह ताज’, पर्यटकों के लिए खुला ताजमहल

आज से फिर बोलो ‘वाह ताज’, पर्यटकों के लिए खुला ताजमहल

अनलॉक-4 के तहत धीरे-धीरे देश में चीजें सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन इसी बीच आज से आगरा किला और ताजमहल पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। सोमवार सुबह से ताजमहल में पर्यटकों को सशर्त एंट्री मिलना शुरू हो गया है। 188 दिनों तक कोरोना संकट की वजह से बंद रहे ताजमहल को अब एक बार फिर से पर्यटक देख सकेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते 17 मार्च से ही ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री बैन कर दी गई थी। और अब कोविड प्रोटोकॉल के साथ एक बार फिर से 21 सितंबर यानि आज से ताजमहल पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटकों को सख्ती से कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

जैसे ही ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोला गया, वैसे ही काफी लोग ताज का दीदार करने के लिए पहुंचना शुरू भी हो गए। वहीं ताज का दीदार करने आ रहे पर्यटकों को मास्क पहनना बेहद जरूरी होगा। साथ ही पर्यटकों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा। एंट्री के वक्त पर्यटकों के शरीर का तापमान चेक किया जाएगा। पर्यटकों को संक्रमण का खतरा ना हो, इसके लिए कई इंतजाम किए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक अब ताजमहल में 1 दिन में 5000 पर्यटकों को ही एंट्री मिल सकेगी। पर्यटकों की एंट्री के लिए भी दो शिफ्ट बनाई गई है। नए नियम के मुताबिक दोनों शिफ्टों में 25-2500 सैलानियों को एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही अब ताजमहल परिसर में ग्रुप फोटोग्राफी पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा ताज महल में एंट्री के लिए टिकट भी पर्यटक सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही कर सकेंगे। ताज परिसर में सभी टिकट विंडो बंद रहेंगी। इसके अलावा पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल तरीके से ही करने होंगे

https://youtu.be/Cp4mtdto-AM

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com