दक्षिण-पश्चिमी चीन में एक बड़ी घटना सामने आई है बता दे की एक निर्माण स्थल पर भूस्खलन में 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस घटना से हर कोई भयभीत हो गया है।वही रिपोर्ट में कहा गया है कि गुइझोऊ प्रांत के बिजी शहर में सोमवार शाम को हुए भूस्खलन के कारणों की जांच की जा रही है।बता दे की दिल दहला देने वाला यह हादसा बेहद गंभीर है। यह आपात घटना उस समय घटी, जब भूस्खलन के समय श्रमिक एक अस्पताल के लिए प्रशिक्षण सुविधा का निर्माण कर रहे थे। पहाड़ी, अंतर्देशीय गुइझोउ चीन के सबसे कम विकसित क्षेत्रों में से एक है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक रात भर के बचाव प्रयास में 1 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग सक्रिय हो गए और आनन-फानन में घटना में फंसे लोगों को बचाने में लग गए, बता दे की इनमे से कई लोगों को बाहर सही सलामत निकाला जा चुका है।
चीन में कार्यस्थल पर हुई दुर्घटनाएं की एक आवर्ती समस्या प्रबंधकों द्वारा कोनों को काटा जाना, सुरक्षा मानकों के ढीले प्रवर्तन और क्षयकारी बुनियादी ढांचे में कमी बताई जा रही है।बता दें चीन में होने वाले कई हादसों में सबसे भीषण हादसों में टियांजिन के बंदरगाह शहर में एक रासायनिक गोदाम में 2015 का भीषण विस्फोट था, जिसमें 173 लोगो की मौत हो गई थी जिनमें से अधिकांश अग्निशामक और पुलिस अधिकारी थे