Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका में एक महिला के घर पर डिलिवर करने आये शख्स ने डोर कैमरे पर छोड़ा अपना सन्देश

अमेरिका में एक महिला के घर पर डिलिवर करने आये शख्स ने डोर कैमरे पर छोड़ा अपना सन्देश

36 साल की जेसिका नामक महिला अमेरिका के जॉर्जिया में निवास करती हैं बता दे की कुछ दिन पहले उन्होंने अपने घर के दरवाजे पर लगे डोर कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जिसमें उन्हें एक ऐसी चीज दिखी जिसे देखकर वो भावुक हो गईं. दरअसल, जेसिका ने अप्स नाम के स्टोर से कोई सामान मंगवाया था जिसे डिलिवर करने के लिए एक डिलिवरी ड्राइवर पहुंचा उसने सामान को दरवाजे के बगल में रखते हुए दरवाजे पर लगे कैमरे में जेसिका के लिए बेहद प्यारी बात कही

आपको बता दे जेसिका हाल ही में एक बच्चे की मां बनी थीं. जब वो प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में थीं तब भी डिलिवीर ड्रायवर सामान लेकर आया था और तब उसने देखा था कि जेसिका प्रेग्नेंट है जब इस बार शख्स डिलिवरी करने आया तो उसने सामान रखने के बाद कैमरे में कहा- “मुझे उम्मीद है कि आप और आपका बच्चा स्वस्थ होंगे. जिस दौरान आपका बच्चा हुआ होगा, उसी वक्त मेरा भी बच्चा हुआ था. मुझे उम्मीद है कि सब ठीक होगा. हैपी हॉलीडे.”

शख्स ने यह संदेश कैमरे में छोड़ दिया उसे इस बात का भी भरोसा नहीं था कि जेसिका इस संदेश को सुनेगी या नहीं, बता दे की जेसिका ने ये वीडियो 4 दिसंबर को पोस्ट किया था. उसने जब वीडियो देखा तो वह बेहद इमोशनल हो गई और इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया वही महिला ने अप्स कंपनी से अनुरोध किया और लोगों से भी कहा कि वो डिलिवरी ड्रायवर का पता लगाएं एक ही दिन में पता चला कि ड्राइवर का नाम डेलेन हारेल Dallen Harrell है जिसके बाद जेसिका ने उसे मुलाकात की और उसके बच्चे के लिए ढेर सारे गिफ्ट भी दिए सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com