Breaking News
Home / ताजा खबर / सपा-कांग्रेस पर जमकर मुख्यमंत्री योगी ने साधा निशाना

सपा-कांग्रेस पर जमकर मुख्यमंत्री योगी ने साधा निशाना

सपा-कांग्रेस पर जमकर मुख्यमंत्री योगी ने साधा निशाना

अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा।इस दौरान तीनों पार्टियों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा है कि अगर इनकी सरकार होती तो वैक्सीन का भी पैसा निगल जाते।बता दें किअलीगढ़ के कासिमपुर में 660 मेगावाट की यूनिट का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार होती तो यह राशन खा जाते तथा वैक्सीन का पैसा भी निगल कर भाग जाते,जैसे अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भाग गया था।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा, जानिए?

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी मैंने अपने युवाओं को मोबाइल फोन,टैबलेट तो वहीं दूसरी तरफ आतंकियों से सामना करने के ATS सेंटर की भी योजना आपके लिए दी है।आगे कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन और पढ़ाई के लिए राज्य के एक करोड़ युवाओं को ये टैबलेट/मोबाइल फोन दिया जाएगा और युवाओं के लिए टैबलेट /स्मार्ट फोन के खर्चे भी राज्य सरकार करने की व्यवस्था कर रही है।राज्य के युवाओं को स्मार्ट युवा बनाया जा रहा है।एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड द्वारा राज्य में बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

सपा पर योगी ने साधा निशाना

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बबुआ भी देखिए कैसे बोल रहे हैं।अब उनको भी काफी सपने दिख रहे हैं।अब उनको भी राम मंदिर और कृष्ण मंदिर के सपने दिख रहे हैं।आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब आपके पास सत्ता थी तब आपने कुछ किया नहीं,कम से कम एक बार माफी तो मांग लो।हमने तो पहले ही कह दिया था कि पिछले पांच साल में कोई दंगा नहीं होने दिया जाएगा और इसलिए दंगाई सहम गए हैं।

पुरानी सरकार को लेकर योगी ने क्या कहा,जानिए?

इसके साथ ही बिना किसी बाहुबली नेता का नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर सरकार का बुलडोजर कैसे चलती है,अब देश भी देख रहा है।आगे उन्होंने कहा पहले की सरकार उन दंगाइयों को गले लगाती थी,उसे पुरस्कृत करती थी लेकिन अब अपराध करने वालों की खैर नहीं।

About P Pandey

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com