Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव

देश भर में कोरोना महामारी ने आतंक मचा रखा है।आपको बता दें कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।हल्के लक्षण हैं।घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है।जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए,कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।

देहरादून में किया था रैली को संबोधित

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बीते सोमवार को देहरादून में रैली को संबोधित किया था और इसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के कारण केजरीवाल अब दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर DDMA की बैठक में शामिल नहीं होंगे।दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नये मामले सामने आए थे।इसी के साथ दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.46 फ़ीसदी हो गया है।इस दौरान सोमवार को एक मौत भी हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा,जानिए ?

इस दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने विधानसभा में सोमवार को कहा है कि शहर में हालांकि दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है, क्योंकि ज्यादातर लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।आगे उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन से संक्रमित किसी भी मरीज को दिल्ली के अस्पतालों में अब तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।

डॉक्टर्स भी होने लगे संक्रमित

तिहाड़ डीजी केअनुसार तिहाड़ की अलग अलग जेलों में 2 कैदियों के अलावा, 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं और इसके साथ ही दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में 6 डाक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।यहाँ पर कुल मिलाकर अब तक 23 डॉक्टर्स संक्रमित हो चुके हैं।वहीं,लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी 15 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

रविवार को लखनऊ में की थी एक रैली

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था और उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी।दरहसल इस साल के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।उत्तरखांड और पंजाब में आम आदमी पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

About P Pandey

Check Also

ट्रुडो ने दिया इस्तीफा और ट्रंप ने दिया 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव

कनाडा लिब्रल पार्टी के नेता ट्रुडो ने दिया पी एम पद से इस्तीफा। कंजर्वेटिव पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com