Breaking News
Home / खेल / सचिन और विराट से भी आगे ये खिलाड़ी

सचिन और विराट से भी आगे ये खिलाड़ी

एक खबर क्रिकेट से आ रही हैं जहां पर ऑस्ट्रेलिया महिला ऑलराउंडर एलिस पेरी ने रविवार को क्रिकेट में इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि एलिस पेरी टी-20 क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई है।

एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी है। पेरी ने पिछले साल नवंबर में विश्व कप टी-20 फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 100 विकेट का आकंड़ा हासिल किया था।  इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को पेरी ने 47 रन बनाते ही 1000 रनों के आंकड़े छूने में सफलता हासिल की।

Ellyse perry

आपको बता दें कि पुरुष क्रिकेट टीम में दो ऐसे खिलाडी है जो पेरी के रिकॉर्ड के लगभग नजदीक है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन। 28 वर्षीय पेरी ने अभी तक 104 T20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 1005 रन बनाए और 103 विकेट हासिल किए हैं।

India's captain Virat Kohli (left) and Rohit Sharma.

अगर पुरुष क्रिकेट टीम T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित ने 94 मैचों में 2331 रन बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 2272 और विराट कोहली ने 2230 रब बनाये है।

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com