Breaking News
Home / उपकरण / जानिए एक शोध में हुआ खुलासा , आखिर क्यों बन रहे है लोग शराब के आदि

जानिए एक शोध में हुआ खुलासा , आखिर क्यों बन रहे है लोग शराब के आदि

यह सच है दुनियाभर के आधी आबादी से ज्यादा लोग शराब या नशे के आदि हो चुके है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एक सर्वे हुआ था जिसमे पता चला था कि मनुष्य में एक जीन का छोटा- उत्परिवर्तन  जब किसी जीन के डीएनए में कोई स्थाई परिवर्तन होता है तो उसे उत्परिवर्तन ( म्यूटेशन) कहा जाता है उसे शराब या अन्य मादक पदार्थों का आदि बना सकती है। सीओएमटी नामक जीन शरीर को डोपामाइन के प्रबंधन में मदद करता है।

Image result for शराब की लत IMAGES


डोपामाइन एक रसायन है। जो व्यक्ति को शराब पीने या मादक पदार्थ लेने के दौरान जारी होता है। निवर्सिटी ऑफ ओकलहोमा के कॉलेज ऑफ मेडिसिन के विलियम आर.लोवालो ने सीओएमटी के उत्परिवर्तन पर फोकस किया है.सीओएमटी जीन में उत्परिवर्तन वाले लोग शुरुआती जीवन में अवसाद के प्रभावों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं। सीओएमटी जीन की वजह अवसाद को लेकर ज्यादा जोखिम होने की वजह से व्यक्ति 15 साल से कम आयु में ही शराब व मादक पदार्थों की तरफ प्रेरित होता है।

Image result for शराब की लत IMAGES


इस शोध का प्रकाशन पत्रिका ‘एल्कोहोलिज्म : क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल रिसर्च’ में किया गया। लोगो के नशे का आदि होने की सबसे बड़ी वजह अवसाद Depression माना गया है। हमें अपने बच्चो व पर परिवार के बातावरण पर या उनके जीवन में चल रही गतिविधियों पर ध्यान देना होगा कंही परिवार के लोग अवसाद के शिकार तो नहीं है। अगर हम अपने परिवार के लोगो को अवसाद से बाहर रखेंगे तो अमूमन हम उन्हें शराब की नशे की लत लगने से बचा पाएंगे।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com