बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबियत फिर से गंभीर रूप से बिगड़ गई है। रांची के रिम्स अस्पताल में बीते एक साल से अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू की किडनी लगभग बेकार होने के कगार पर पहुंच गई। लालू यादव के इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है की लालू की किडनी महज 37% फीसद काम कर रही है। बताया जा रहा है कि उनके ब्लड में इंफेक्शन पाया गया है।
ब्लड प्रेशर भी काफी गिर गया है। डॉक्टर ने लालू यादव की हालत को अनस्टेबल बताते हुए कहा कि बीते दिन उन्हें एक फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से फिर से संक्रमण उभर आया है। साप्ताहिक जांच में यह पाया गया कि उनकी किडनी 50 फीसद से घटकर महज 37 फीसद काम कर रही है। इंफेक्शन से निबटने के लिए फिलहाल उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है। उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR