Breaking News
Home / अंतरिक्ष / चांद की धरती पर छिपी हो सकती बहुमूल्य धातुएं, रिसर्च में हुआ ये खुलासा …..

चांद की धरती पर छिपी हो सकती बहुमूल्य धातुएं, रिसर्च में हुआ ये खुलासा …..

हाल ही में किये गए एक अध्यन से एक चौका देने वाली बात सामने आयी है। क्या चांद पर भी मूलयवान धातु मौजूद हो सकती है जी हां ऐसा एक अध्ययन में खुलासा हुआ है। यह खबर पढने के बाद आपकी चांद के रहस्यों प्रति  जानने की उत्सुकता और भी बढ़ जाएगी। दरअसल एक अधययन के मुताबिक माना जा रहा है पृथ्वी के इकलौते उपग्रह के गर्भ में मूल्यवान धातुएं छिपी हो सकती है।

Related image

 


कनाडा के डलहौजी  विश्वविधालय  में प्रोफेसर जेम्स ब्रैनन का कहना है कि हम चांद पर मौजूद ज्वालामुखी पत्थरों में पाए जाने वाले सल्फर का  संबंध  चांद के गर्भ में छुपे आयरन सल्फेट से जोड़ने में सफल रहे है। ब्रैनन का कहना है कि धरती पर मौजूद धातु भंडार की जांच से पता चलता है कि प्लैटिनम और पलाडियम जैसी मूल्यवान धातुओं की मौजूदगी के लिए आयरन सल्फाइड बहुत महत्वपूर्ण है। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिको को एक लम्बे समय से अनुमान है कि चांद का निर्माण धरती से निकले एक बड़े ग्रह आकार के गोले से करीब 4.5 अरब साल पहले हुआ है। दोनों के इतिहास में समानता की वजह से ऐसा माना जाता है कि दोनों की बनावटी भी मिलती जुलती है। ब्रैनन का मानना है कि ‘  बताया जाता है कि  चट्टानों में मौजूदगी, उसकी गहराई में आयरन सल्फाइड की उपसिथति अहम संकेत है। उन्होंने कहा इस विचार से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जब लावा बना तब काई बहुमूल्य धातुएं पीछे दब गई है।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com