सीमा सुरक्षा बल की तर्ज पर भारतीय सेना अब महिलाओं की भर्ती करने जा रहे हैं। जिसको लेकर पहली बार चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुरुवार को महिला अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट दिया । जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला कैंडीडेट्स शामिल थी। जिसको लेकर दौड़ भी कराई गई। तो वहीं चयन किए गए उम्मीदवारों का कहना है कि हमें भी अब देश की सेवा करने का अवसर लड़कों की तरह ही मिल सकता है।
जिसको लेकर सेना के कर्नल आशुतोष मेहता ने कहा कि” सेना में सिपाही के तौर पर पहली बार महिलाओं की भर्ती हो रही है उन्होंने आगे कहा कि भर्ती को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह और भारी संख्या में महिलाओं ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किया है”। जिसमें सफल 458 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया।
Written By: Rupak j
https://www.youtube.com/watch?v=2pkYDDrSwEw