चारा घोटाला में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। बता दें कि ये सुनवाई शुक्रवार को होने वाली थी। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। लालू ने झारखंड के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दाखिल की है।
वहीं लालू वकील प्रभात कुमार ने बताया कि जमानत याचिका की सुनवाई की अगली तारीख 11 दिसंबर है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें निचली अदालत से लालू प्रसाद जी के आधी सजा से संबंधित रिकॉर्ड लाने और आगे की दलील देने से पहले उन्हें सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि फिलहाल लालू यादव का रांची के अस्पताल में इलाज चल रहा है।। और वो चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में आरोपी हैं। इनमें से तीन मामलों में लालू को कोर्ट की तरफ से जमानत दी जा चुकी है। वहीं उनकी इस जमानत याचिका में उन्होंने लिखा कि वो कई बीमारियों से ग्रसित हैं और इस मामले में दी गई सजा में से उन्होंने आधी अवधि पूरी कर ली है। इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए, लेकिन सीबीआई ने उनकी जमानत अर्जी का विरोध किया है।