स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लगाने वाली छात्रा की गिरफ्तारी के बाद से विपक्षी पार्टियां उसके समर्थन में उतर आई हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को कम्युनिस्ट नेता व पूर्व सांसद वृंदा करात शाहजहांपुर पहुंची हैं, साथ ही सुभाषनी अली भी छात्रा से मिलने जेल जा रही हैँ।
वृंदा करात गुरुवार सुबह चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के परिवार के साथ जेल गईं और उससे मुलाकात की। इससे पहले वह शहर के एक होटल में रुकी थीं, जहां से सुबह 10:00 बजे वह जेल के लिए निकलीं। वहां पहुंचकर उन्होंने छात्रा के परिजनों के साथ उससे जेल के अंदर जाकर मुलाकात की।
होटल से जेल आने पर वृंदा करात ने 10 मिनट तक छात्रा के परिजनों का इंतजार किया, फिर जेल के गेट के अंदर जाकर पुलिस कर्मचारियों को अपना परिचय दिया। इसके बाद जेल गेट पर ही छात्रा से मिलने के लिए पर्ची बनवाई, जहां 15 मिनट से ज्यादा का समय लग गया।
Written by: Simran Gupta
https://www.youtube.com/watch?v=rjdz2qAqUe8&t=11s