Breaking News
Home / अपराध / हैदराबाद: बेटा नहीं होने पर पति ने दिया बीवी को तीन तलाक, फिर की दूसरी शादी, मामला दर्ज

हैदराबाद: बेटा नहीं होने पर पति ने दिया बीवी को तीन तलाक, फिर की दूसरी शादी, मामला दर्ज

simran gupta

तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया जा चुका है, पर ऐसी वारदातें अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदराबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया, क्योंकि उसने बेटे को जन्म नहीं दिया।इतना ही नहीं, उसने दूसरा निकाह भी कर लिया। महिला ने अब अपने शौहर के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग कीहै।

पीड़ित महिला का नाम मेराज बेगम में है। मेराज ने अब अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और तत्काल कार्रवाई की मांगकी है। मेराज ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा और मेरे पति को उसके इस अपराध के लिए सजा दी जाएगी।  


सरकार द्वारा तुरंत तलाक देने की प्रथा को अपराध की श्रेणी में लाकर कानून पारित करने के बाद भी तीन तलाक के कई मामले सामनेआते रहते हैं। हाल ही में, दांतो के टेढ़े होने की वजह से एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया था। 

भारत में एक अगस्त, 2019 को ट्रिपल तालक को अवैध बना दिया गया। तीन तलाक से जुड़े कानून को 26 जुलाई, 2019 को दोनोंसदनों द्वारा पारित किया गया। सरकार ने तीन तालक का अपराधीकरण करने के लिए पहली बार 2017 में संसद में अधिनियम पेशकिया था। राष्ट्रीय जनता दल, ऑल इंडिया मजलिसइत्तेहादुल मुस्लिमीन, बीजू जनता दल, एआईएडीएमके, कांग्रेस और ऑलइंडिया मुस्लिम लीग सहित कई विपक्षी दलों ने बिल का विरोध किया था।

https://www.youtube.com/watch?v=FkibEL3z7OA

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com