मोदी सरकार ने आज देश के सैकड़ों गांवों को अहम सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वेक्षण और बेहतर प्रौद्योगिकी वाले गांवों में ‘स्वामित्व योजना’ की शुरुआत की है। इसके तहत संपत्ति कार्ड देने के काम की शुरुआत कर दी गई है।
अब देश के एक लाख जमीन मालिक अपने मोबाइल फोन के जरिए प्रॉपर्टी कार्ड हासिल कर सकेंगे। इस योजना के तहत अभी 132,000 जमींदारों को कार्ड सौंपे जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। इस योजना के तहत देश के कुल 763 गांवों को शामिल किया गया हैं। इन गांवों में उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के 2 गांव शामिल हैं।
वहीं मोदी सरकार की इस अहम योजना के शुभारंभ के मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि गांव के लोगों को, गरीबों को अभाव में रखना कुछ लोगों की राजनीति का आधार रहा है। आजकल इन लोगों को कृषि में जो ऐतिहासिक सुधार किए गए हैं, उससे भी विपक्ष को दिक्कत हो रही है, और ये लोग बौखलाए हुए हैं। इनकी ये बौखलाहट किसानों के लिए नहीं, खुद अपने आप के लिए है।
वहीं पीएम मोदी ने इस योजना को लेकर कहा कि जब गांव के लोग विवादों में फंसे रहेंगे तो न अपना विकास कर पाएंगे और न ही समाज का। मुझे विश्वास है, स्वामित्व योजना भी हमारे गांवों में अनेकों विवादों को समाप्त करने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगी।