प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की एकता का संदेश दिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्र निर्माण में AMU के योगदान की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो भी देश का है, वो देश के हर नागरिक का है और संविधान के तहत सभी को बराबर अधिकार हासिल हैं।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि समाज में वैचारिक मतभेद होना संभव है। लेकिन जब बात राष्ट्र के विकास और लक्ष्य को हासिल करने की हो तो मतभेदों को किनारे रख देना चाहिए। देश में कोई किसी भी जाति या मजहब का हो, उसे देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना पूरा योगदान देना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि AMU से कई स्वतंत्रता सेनानी देश को मिले हैं। इन लोगों ने अपने विचारों से हटकर देश के लिए जंग लड़ी। पीएम मोदी ने कहा कि सियासत सिर्फ समाज का एक हिस्सा है, लेकिन सियासत और सरकार से अलग देश का समाज होता है। ऐसे में देश के समाज को आगे बढ़ाने और राष्ट्र निर्माण के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम एक लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे, तो कुछ तत्व ऐसे होते हैं जिन्हें इससे परेशानी भी होगी। ऐसे तत्व हर समाज में मौजूद हैं, लेकिन हमें इन सबसे आगे बढ़कर देश के लिए प्रयास करने हैं। पिछली शताब्दी में मतभेदों के नाम पर काफी वक्त खराब हुआ है। लेकिन अब और वक्त नहीं गंवाना है और नये भारत, आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करना है।