जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी घटनाओं पर लगाम कसने की मुहिम में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए एक संदिग्ध युवक को चाइनीज हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवंतीपोरा इलाके से एक युवक को एक हैंड ग्रेनेड के साथ धर दबोचा। युवक के पास से पुलिस को तलाशी के दौरान एक चीनी ग्रेनेड मिला है। युवक ने इस चीनी ग्रेनेड को अपने घर में एक प्लास्टिक के एक जार में छिपाकर रखा हुआ था।
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान युवक के पास से इस घातक चीनी हैंड ग्रेनेड को बरामद किया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, युवक का नाम आमिर अशरफ खान बताया जा रहा है। आरोपी अशरफ खान ने इस ग्रेनेड को अपने घर के कंपाउंड में एक प्लास्टिक के जार में छिपा कर रखा था। दरअसल पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कश्मीर के अलग अलग इलाकों में कई आतंकी गतिविधियां देखने को मिली हैं। इस सबके बीच इस घटना से एक बड़ी साजिश रोकी जा सकी है।
दरअसल इससे पहले गुरुवार को ही नॉर्थ कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच भी।ण एनताउंटर हुआ था। सुरक्षाबलों ने इस गोलीबारी में दो आतंकवादियों को ढेर किया था। सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अवंतीपोरा इलाके में आतंकी संगठन अल-बद्र के 4 आतंकियों को धर दबोचा था। सेना ने खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। इसे सैन्य बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
वहीं अवंतीपोरा में सेना को कार्रवाई के दौरान आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले थे। आतंकियों के पास से एके-56 राइफल और मैगजीन के अलावा हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में डीडीसी के चुनाव संपन्न हुए हैं। इस दौरान पूरे राज्य में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मल्टीलेयर सुरक्षा की वजह से ही आतंकी तमाम कोशिशों के बावजूद किसी घटना को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके थे। सुरक्षा एजेंसियां आतंकी हमलों को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर थीं।