अगर आपने अपने वाहन पर अपनी जाति को बताने वाला कोई शब्द लिखा है तो सावधान हो जाएं क्योंकि प्रशासन की नजर पड़ी तो आप भारी परेशानी में आ सकते हैं. आपकी बाइक या कार पर कोई जाति सूचक शब्द लिखा है, तो इसे फौरन हटाइए नहीं तो अपना भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर आपकी गाड़ी जब्त भी हो सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार अपने वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
जिन वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखा होगा उन पर चालान या फिर सीज करने की कार्रावई की जाएगी। इसके लिए यूपी में ट्रैफिक पुलिस बाकायदा अभियान चलाएगी। वाहनों पर जातिसूचक स्टीकर या शब्द लगे होने पर गाड़ी को सीज किया जा सकता है। दरअसल कुछ लोग अपनी गाड़ियों पर अपने सरनेम जैसे खान, यादव, क्षत्रिय, पंडित, जाट या फिर कोई जातिसूचक शब्द लिखवाते हैं। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
मोटर वाहन एक्ट के तहत नंबर प्लेट पर अगर नंबर के अलावा कुछ भी लिखा है, तो परिवहन विभाग ऐसे वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। दरअसल केंद्र सरकार को यूपी में वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखे होने को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थीं। इसे लेकर केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में यूपी सरकार से एक्शन लेने को कहा गया। जिसके बाद योगी सरकार ने अब ऐसे वाहनों पर सख्ती की तैयारी कर ली है। अब वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर जुर्माना और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।