जबरदस्त विवादों के बीच घिर चुकी वेब सीरीज तांडव के मेकर्स ने अब इस विवाद को लेकर पीछे हटने का फैसला किया है। मेकर्स ने ना सिर्फ आपत्तिजनक और विवादित सीन्स के लिए माफी मांगी है बल्कि अब इन सीन्स को हटाने का भी फैसला किया है। मेकर्स की तरफ से अपनी ओर से इस मामले पर सफाई भी जारी की गई है। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं की तरफ से कहा गया है कि वेब सीरीज पर उठे विवाद के बाद लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए बदलाव करने का फैसला किया है।
दरअसल वेब सीरीज के मेकर्स पर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने और धार्मिक मान्यताओं के साथ खिलवाड़ के आरोप लगे थे। जिसके बाद ना सिर्फ देशभर में इस वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिले बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसे लेकर खासा विरोध जाहिर किया था।
वहीं इस पूरे प्रकरण के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म के डायरेक्टर, कंटेंट हेड समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है। इसके अलावा संतों की तरफ से इस वेब सीरीज में विवादित दृश्यों को लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की जा चुकी है। ऐसे में मेकर्स की तरफ से पहले माफी मांगी गई और अब आपत्तिजनक सीन्स को हटाने का फैसला शायद इस विवाद को खत्म करने की दिशा में अहम कदम होगा।