बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम में शिरकत की। लखनऊ में आयोजित किए गए लखनऊ शहर और ग्रामीण के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने ना सिर्फ विपक्ष पर निशाना साधा बल्कि कार्यकर्ताओं के उमंग और जोश की भी तारीफ की। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग को देखकर उत्तर प्रदेश का भविष्य आसानी से देखा जा सकता है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कोविड संकट के दौरान में उत्तर प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ताओं के कामकाज की तारीफ की। इसके अलावा कोविड संकट के दौरान योगी सरकार की कोशिशों की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष दलों पर भी निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि देश के सभी दल, चाहे वो राष्ट्रीय हों या फिर क्षेत्रीय, परिवारवाद में डूबे हुए हैं। लेकिन बीजेपी सिर्फ एक ऐसा दल है जहां एक साधारण कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है। बीजेपी में ही संभव है कि एक साधारण परिवार से आया व्यक्ति रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के पद की जिम्मेदारी संभाल सकता है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनों के लखनऊ दौरे पर उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन की समीक्षा करने पहुंचे थे। इस दौरान जेपी नड्डा ने पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों के साथ भी बैठक की। इस दौरान पार्टी संगठन और सरकार के कामकाज का भी फीडबैक लिया गया है। बूथ अध्यक्षों के कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बात की। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना आपकी जिम्मेदारी है।