26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा का मामला पूरे देश में सियासत का मुद्दा बन चुका है। किसानों की ट्रैक्टर परेड़ की आड़ में उपद्रवियों ने दिल्ली में ना सिर्फ अराजकता फैलाई बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ हमला किया और लालकिले पर जो कुछ भी हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा। अब दिल्ली पुलिस और जांच में जुटी बाकी एजेंसियां इस पूरे प्रकरण के पीछे शामिल लोगों की धरपकड़ के लिए अपना शिकंजा कसती जा रही हैं। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के आरोपियों में शामिल पंजाबी एक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित किया है। पुलिस ने बुधवार को सिद्धू और तीन अन्य आरोपियों की जानकारी देने पर 1 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। हालांकि इससे पहले दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके जल्द समर्पण की बात कर चुका है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है।
दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू अंडरग्राउंड है। फरार चल रहे दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीम काम पर लगी हैं लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है।
खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में धार्मिक झंडा फहराने वाले जुगराज सिंह पर भी एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।इसके अलावा पुलिस ने गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की जानकारी देने वाले को भी एक लाख का इनाम देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की जानकारी देने वाले के लिए 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। ऐसे में साफ है कि दिल्ली पुलिस हिंसा के आरोपियों पर लगातार शिकंजा कस रही है और जल्द ही इन सभी की गिरफ्तारी संभव है।