Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / 6 फरवरी को दिल्ली में नहीं होगा चक्का जाम, जो जहां है वही करें प्रदर्शन- राकेश टिकैत

6 फरवरी को दिल्ली में नहीं होगा चक्का जाम, जो जहां है वही करें प्रदर्शन- राकेश टिकैत

किसानों का कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन अभी भी जारी है. वहीं इसका नेतृत्व कर रहे भाकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 6  फरवरी को होने वाला चक्का जाम अब दिल्ली में नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने सभी से ये अपील की है कि सभी अपनी जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करें.

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने इस मामले में बताया कि हम 6 फरवरी को पूरे देश में आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे.

बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सरकार ने हरियाणा और दिल्ली के कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी.और इसी के विरोध में किसान चक्का जाम कर रहे हैं.जहां एक और 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद धरना दे रहे किसानों की संख्या कम हो गई थी, तो दूसरी तरफ  राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा.

About Sakhi Choudhary

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com