Breaking News
Home / ताजा खबर / एलपीजी हुई महंगी, जानिए आपके शहर में कितनी होगी कीमत ?

एलपीजी हुई महंगी, जानिए आपके शहर में कितनी होगी कीमत ?

आम नागरिकों को केंद्र सरकार की तरफ से एक और झटका लगा है। देश में रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने 4 फरवरी से एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी हैं। अब बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इसके अलाव कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 6 रुपये तक घटा दिए गए हैं। दाम में इजाफा होने के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है।

4 फरवरी से उपभोक्ताओं को 14 किलो भार वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कुकिंग गैस की प्रति सिलेंडर कीमत 719 रुपये, कोलकाता में 745.50 रुपये, मुंबई में 719 रुपये और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

हालांकि हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी की कीमत में बदलाव की संभावना रहती है। पिछले महीने सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं हुआ था। इसके दाम भी छह रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए हैं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ शर्तों के साथ मुसलमानों को महाकुंभ में सम्मिलित होने की दी अनुमति।

प्रयागराज: सीएम योगी ने महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण पत्र , नए वर्ष …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com