प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर असम औऱ बंगाल को सौगात देने जा रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के हल्दिया के दौरे पर जाएंगे। इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे की जानकारी देते हुए लिखा कि हल्दिया में एक कार्यक्रम है, जहां भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से तैयार किए गए एलपीजी टर्मिनल को देश को समर्पित किया जाएगा। वहीं इसके अलावा पीएम मोदी सुबह 11:45 बजे असम में दो अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही पीएम मोदी असम में सोनितपुर जिले के धेकियाजुली में ‘असम माला’ की शुरुआत करेंगे जो कि राज्य हाईवे और प्रमुख जिलों के लिए सड़कों से जुड़ी एक योजना है।
पीएम मोदी का बंगाल दौरा ऐसे वक्त पर है जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बंगाल में परिवर्तन रैली की शुरुआत की है। जेपी नड्डा ने मालदा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आऱोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से वंचित रखा है।
इसके अलावा जेपी नड्डा ने ये भी पूछा कि ”जय श्रीराम” के नारों के लेकर ममता बनर्जी आपा क्यों खो देती हैं। उन्होंने कहाकि राज्य की जनता ने बनर्जी और उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ”नमस्ते और टाटा” कहने का मन बना लिया है।