Breaking News
Home / ताजा खबर / दो दिनों की बारिश में दिल्ली हुई सराबोर,कहीं तालाब तो कहीं दिखा झरना

दो दिनों की बारिश में दिल्ली हुई सराबोर,कहीं तालाब तो कहीं दिखा झरना

31 अगस्त यानी बीते मंगलवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश ने दिल्ली को एक बार फिर डुबो दिया है। दिल्ली के लगभग सभी टनल और सड़कों पर पानी का जमाव हो गया है। इस वजह से कई चैनलों से यातायात को रोक दिया गया है जिस वजह से बदले गए सड़कों के रूट में अच्छी खासी ट्रैफिक देखने को मिल रही है।

मिंटो ब्रिज और दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के साथ-साथ ही भैरों मार्ग, आईटीओ/ विकास मार्ग, इंद्रप्रस्थ और लोधी एस्टेट पर जलभराव के कारण जाम देखने को मिला।

मिंटो ब्रिज और दीनदयाल उपाध्याय मार्ग के साथ-साथ ही भैरों मार्ग, आईटीओ/ विकास मार्ग, इंद्रप्रस्थ और लोधी एस्टेट पर जलभराव के कारण जाम देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: 6 साल की मासूम से दरिंदगी, हैवानियत के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला कंकड़ और मिर्च ।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार दिल्ली की सड़कों का हाल बता रही हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि:

अधिक पानी भरने के कारण नरायणा से धोला कुआं की और जाने वाले रास्ते पर भारी जाम है। ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्ते से बचने की सलाह दी है।

दूसरी ओर एमबी रोड पर सड़क टूटने के कारण खानपुर चौक से हमदर्द की ओर यातायात बंद हो गया है। बीआरटीएस के जरिए बदरपुर की ओर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।

कमल अतातुरक मार्ग पर एक पेड़ के गिरने से सम्राट चौंक से भिंडर प्वाइंड की और ट्रैफिक बंद है।

वहीं ईदगाह रोड पर दीवार गिरने से रानी झांसी फ्लाईओवर से झंडवालान की और जाने वाले रास्ते पर भारी जाम है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी कर इस रास्ते से बचने की सलाह दी है।

वहीं भारी जमभराव के कारण धौला कुआं से 11 मूर्ति की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी जाम है। यहां एक ट्रैफिक एक लेन से चल रहा है।

जलभराव के कारण जखीरा अंडरपास बंद है। ट्रैफिक पुलिस ने आनंद पर्वक और रोशनारा रोड़ का विकल्प लेने की सलाह दी है।

अधिक जलभराव वाले क्षेत्र

लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास लाला लाजपत राय मार्ग मूलचंद बस स्टैंड़
एम्स फ्लाईओवर के पास अरविंदो मार्ग
जंगपुरा मेट्रो के पास
एम्स से मूलचंद की ओर
रिंग रोड़ पर मूलचंद लाल बत्ती के पास

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com