Breaking News
Home / ताजा खबर / राशन कार्ड पर परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने की आसान हुई प्रक्रिया

राशन कार्ड पर परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने की आसान हुई प्रक्रिया

अगर आपके पास राशन कार्ड है और किसी मेंबर का नाम उसमें नहीं है तो आपको उस सदस्य के हिस्से की सुविधाएं नहीं मिलेंगी। अगर आप चाहते हैं कि आपके पूरे परिवार को सरकारी सुविधाएं मिलें यानी कि फ्री राशन तो जल्द से जल्द अपने सभी परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड पर अंकित करवाएं।

इस काम के लिए बेहद ही आसान प्रक्रिया है जिससे कि आप आसानी से अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड पर जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन how to add name in ration card online पर आवेदन करना होता है।

यह भी पढ़ें: जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने तेजस ट्रेन में की यह शर्मनाक हरकत

जरूरी दस्तावेज

  1. ऐसे जोड़ें बच्चे का नाम
    यदि किसी बच्चे का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है तो आपको घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों), बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड की जरूरत होगी।
  2. नए सदस्य का ऐसे जोड़ें नाम
    अगर घर में शादी के बाद आई बहु का नाम जुड़वाना हो तो महिला का आधार कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट (शादी का प्रमाणपत्र), पति का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों) और पहले माता पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर चिंतित पत्नी और बेटा, बताया कारण

ऑनलाइन प्रक्रिया

  1. आप सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  2. अगर आप यूपी (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) से हैं तो आपको इस साइट के लिंक पर जाना होगा।
  3. अब आपको लॉगइन आईडी बनानी होगी, अगर पहले से लोगों आईडी है तो उससे लॉग इन कर लें।
  4. होम पेज पर, नए सदस्य का नाम जोड़े विकल्प दिखाई देगा।
  5. इस पर क्लिक करके अब आपके सामने नया फॉर्म आ जाएगा।
  6. यहां अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी को सही-सही भरें।
  7. फॉर्म के साथ आपको जरुरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  8. फॉर्म सब्मिट के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
  9. इससे आप इसी पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते है।
  10. फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी चेक करेंगे।
  11. अगर सब सही रहा तो आपके फॉर्म को एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा ऑफलाइन प्रक्रिया
  12. आपको अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति केंद्र में जाना होगा।
  13. अब बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाएं।
  14. वहां आपको नए सदस्य का नाम जुड़वाने वाला फॉर्म लेना होगा।
  15. फॉर्म में सभी डिटेल जानकारी को फिल करें।
  16. अब दस्तावेज के साथ फॉर्म को भी विभाग में जमा कर दें।
  17. आपको यहां कुछ आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
  18. फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारी आपको एक रिसिप्ट देंगे, जिसे आप संभाल कर रखें।
  19. इस रिसिप्ट के जरिए आप ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  20. अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी और डॉक्यूमेंट का सत्यापन के बाद कम से कम 2 हफ्ते में आपका राशन आपको घर पर मिल जाएगा।

News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com