कोरोना महामारी के प्रकोप और होने वाले नुकसान से तो हम सभी वाकिफ हैं। भारत सरकार की देख रेख में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान से काफ़ी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अच्छा आहार और दवाइयां लेकर जो इम्यूनिटी आपने हासिल की है वह आखिर आपकी कब तक मदद करेगी।
अमेरिकी शोध में सामने आए बात
इसी बात का मुद्दा बनाकर अमेरिका में एक अध्ययन किया गया जिसमें पता चला कि जो इम्यूनिटी हम अपने शरीर में बना रहे हैं वह कोरोना के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा 6 महीने तक ही लड़ सकती है इसके बाद केवल 20% इम्युनिटी ही हमारे शरीर में रह जाती है।
यह भी पढ़ें: जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने तेजस ट्रेन में की यह शर्मनाक हरकत
इस शोध के मुताबिक अच्छा आहार लेने से और फाइजर के टीके से जो यूनिटी हमारे शरीर में बन रही है यह बनी है वह केवल 6 महीने में घट सकती है। इस मामले में केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी और ब्राउन यूनिवर्सिटी ने ये दावा नर्सिंग होम में रहने वाले 120 लोगों और 92 स्वास्थ्यकर्मियों के ब्लड के सैंपल का अध्ययन करने के बाद किया है।
बुजुर्गों पर ज़्यादा असरदार नहीं होगा टीका
इस शोध में वैज्ञानिकों ने यह देखा कि जिनकी उम्र 76 वर्ष थी और उनकी देखरेख में लगे लोगों की उम्र औसतन 48 वर्ष थी उनमें छह महीने बाद टीके की दूसरी खुराक के बाद एंटीबॉडीज के स्तर में 80 प्रतिशत की गिरावट हो रही है। वहीं टीकाकरण के छह महीने बाद 70 फीसदी बुजुर्गों के रक्त में वायरस को न्यूट्रलाइज करने की क्षमता दर कम आंकी गई।
भारत में भी शोध पर ज़ोर देने की ज़रूरत
इस रिपोर्ट में अगर कुछ भी सच्चाई है तो भारत सरकार एवं ICMR को स्वतः संज्ञान लेकर भारतीय परिपेक्ष में शोध किए जाने के मार्ग सुनिश्चहित किए जाने चाहिए।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।