बिहार के इंजीनियर कौनतेय कुमार के घर में आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी हुई। इस छापेमारी के दौरान बहुत सारा धन बाहर निकला साथ ही कई सारे जेवरात भी।
यह छापेमारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई थी जिसमें कि लगभग 16 लाख रुपए कैश और 33 लाख से ऊपर के सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए।
इतना ही नहीं उस इंजीनियर के पास इंजीनियर और उनकी पत्नी के नाम से चार जमीन व फ्लैट के कागजात भी बरामद हुए। जिसमें की एक बोरिंग रोड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट का फ्लैट भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक यह इंजीनियर कृष्णा अपार्टमेंट के सी ब्लॉक के 8 फ्लोर पर फ्लैट नंबर 82 और 83 को मिलाकर एक लग्जरी फ्लैट बना रहे थे जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा 30 से अधिक की 31 पॉलिसी का भी खुलासा हुआ है जिसमें कि 28 लाख का प्रीमियम भरा गया है।
विजिलेंस की टीम द्वारा इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक और जेवरात को रखने के लिए इंजीनियर ने बेडरूम के दराज में लॉकर बना रखा था। जांच के दौरान उस दराज से लगभग 16 लाख रुपए कैश के तौर पर 500-500 की गड्डियां बरामद हुई है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।