Breaking News
Home / ताजा खबर / आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर बौखलाए अखिलेश यादव ,कहा- कन्नौज का इतिहास हमेशा से सुगंध का भाजपा फैला रही दुर्गंध

आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर बौखलाए अखिलेश यादव ,कहा- कन्नौज का इतिहास हमेशा से सुगंध का भाजपा फैला रही दुर्गंध

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज में शुक्रवार को प्रेसवार्ता की।इस दौरान आयकर विभाग की छापेमारी पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं पहले ही कह रहा था कि पीयूष जैन के यहां छापा गलती से पड़ गया।आज उन्होंने इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।आगे उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी विकास की बात तो करती नहीं और कन्नौज में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह भी इनके कारण अधूरे हैं। कन्नौज का इत्र के साथ बहुत पुराना इतिहास रहा है,यहां के व्यापारियों ने देश और दुनिया नाम कमाया लेकिन अब इस छवि को धूमिल किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कैसा तंज़

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बदले की कार्रवाई के जरिए दुर्गंध फैलाने का काम कर रही है।उन्होंने यहां कोई विकास का काम तो किया नहीं,न कोई अस्पताल बनवाया,न स्कूल बनवाए।मुझे पहले ही सूचना मिली थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे।कन्नौज का इतिहास हमेशा से सुगंध का रहा है लेकिन भाजपा यहां नफरत की दुर्गंध फैला रही है।किसानों पर भी निशाना साधा जा रहा है।इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कन्नौज के सभी विकास कार्यों को रोक दिया है।

 समाजवादी पार्टी का पीयूष जैन से कोई संबंध नहीं-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव का कहना था कि समाजवादी पार्टी का पीयूष जैन से कोई संबंध नहीं है,बल्कि भाजपा से संबंध है।भाजपा ही बताए इतने बड़े पैमाने पर पैसा कहां से आया।यह बात साफ है कि समाजवादी पार्टी से खुन्नस निकालने के लिए छापेमारी की जा रही है।बता दें कि इससे पहले एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के खिलाफ हुई कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्रवाई करनी शुरू कर दी।भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है,जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com