उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में जहां से कहेगी,वहां से चुनाव लड़ लेंगे।इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है।हमारी पार्टी जहां से कहेगी वहां से हम चुनाव लड़ेंगे।इस दौरान अखिलेश ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब भगवान उनके सपने में ना आएं हो।
क्यों कही अखिलेश ने ये बात,जानिए
आपको बता दें कि भगवान कृष्ण के सपने में आने की बात अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद की तरफ से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे गए लेटर पर कही है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष से अपील की है की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाया जाए और उन्होंने यह भी कहा की भगवान कृष्ण ने ही उन्हें यह खत लिखने को प्रेरित किया है।इसी को लेकर अखिलेश यादव से सवाल किया गया था।
जेपी नड्डा को हरनाथ सिंह ने लिखा था पत्र
गौरतलब है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा था,जिसमे उन्होंने पार्टी से अपील करते हुए कहा था कि सीएम योगी को मथुरा से चुनाव लड़वाया जाए।जिसपर सांसद हरनाथ सिंह ने जेपी नड्डा से कहा कि इस लेटर को लिखने के लिए उन्हें भगवान श्रीकृष्ण ने प्रेरित किया है।सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से मथुरा को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं।इस दौरान सीएम योगी से साधु-संत भीमथुरा से चुनाव लड़ने की अपील कर रहे हैं।
अखिलेश ने अपने चुनाव लड़ने पर क्या कहा,जानिए ?
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और उन्होंने कहा कि जहां से हमारी पार्टी कहेगी हम वहां से चुनाव लड़ेंगे।बता दें कि अखिलेश अगर चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा।पिछली विधानसभा में वह विधान परिषद के सदस्य थे।गौरतलब है कि योगी ने भी कहा है कि भाजपा जहां से कहेगी वह उसी सीट से चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं।चीन की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के कुछ गांवों के नाम कथित रूप से बदले जाने की खबर का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमारा पड़ोसी देश है वह हमारे मुख्यमंत्री जी से कुछ सीख गया है। उसने गांव के नाम बदल दिए।यह काम तो हमारे मुख्यमंत्री जी किया करते हैं लेकिन चीन ने भी उनसे सीख लिया।
अखिलेश यादव ने कहा समाजवाद का रास्ता ही है रामराज्य का रास्ता
गौरतलब हो कि पूर्व सीएम अखिलेश ने रविवार को लखनऊ में भगवान परशुराम के नवनिर्मित मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद दसवें चरण की समाजवादी विजय यात्रा को आगे बढ़ाया था।अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है।आगे उन्होंने कहा कि समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है।जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा।