Breaking News
Home / ताजा खबर / दुकानदार द्वारा पैसे नहीं लौटाए जाने पर एक चीनी महिला ने दुकानदार का किया लाखों का नुकसान

दुकानदार द्वारा पैसे नहीं लौटाए जाने पर एक चीनी महिला ने दुकानदार का किया लाखों का नुकसान

ऐसा माना जाता है कि औरतें बचत और मोल-भाव के मामले में मर्दों से अधिक होशियार होती हैं लेकिन कई बार दुकानदार से रुपये मांगने की जब बारी आती है तो महिलाएं किसी भी तरह अपना बकाया रुपये हासिल कर ही लेती हैं वहीं इनके मुकाबले पुरुष पैसे लेने में शर्मा जाते हैं ऐसा ही दृष्टि चीन में देखने को मिला बता दें कि हाल ही में एक चीनी महिला ने अपने पैसे एक दुकानदार से मांगने के लिए हदें पार कर दीं उस महिला ने इस चक्कर में दुकादार का लाखों का नुकसान भी कर दिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शौंगकींग में बीते 9 जनवरी को ये हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी को दंग कर दिया है बता दे की यहां एक महिला ने शादी में दुल्हन द्वारा पहनने वाली कई ड्रेसेज को कैंची से काट डाला. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दुकानदार महिला के जमा किए हुए पैसे नहीं लौटा रहा था

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने ब्राइडल सैलून से दुल्हन की एक ड्रेस को ऑर्डर किया था जिसके लिए उसने डिपोजिट के तौर पर 91 हजार रुपये जमा किए थे लेकिन अचानक ही उसने ड्रेस लेने का ऑर्डर कैंसल कर दिया. इसके बाद ब्राइडल सैलून वालों ने उसका डिपोजिट के लिए दिए रुपये को लौटाने से इंकार कर दिया जिसके बाद आक्रोशित हुई महिला ने अपने रुपये वापिस लेने के लिए दुकान की 32 पारंपरिक चीनी ड्रेसेज को कैंची से काट डाला और उन ड्रेसेज की कुल कीमत 10 लाख रुपये से भी ज्यादा थी

इस घटना का पूरा वीडियो दुकान के स्टाफ ने कैमरा में कैद कर ली है और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल भी हो रहा है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स ये कहता भी सुनाई दे रहा है कि ये कपड़े लाखों रुपये के हैं. जबकि महिला कह रही है कि यदि यह उससे भी ज्यादा की हों तो भी मुझे फर्क नहीं पड़ता है. तभी वो ये भी कहती है कि पुलिस को बुलाओ. रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी आकर कपड़ों की जांच की थी, हालांकि महिला को क्या सजा मिली इसका खुलासा नहीं हो पाया है

About Swati Dutta

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com