उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने चुनावी अभियान को धार देने के लिए नया गीत जारी किया है।बता दें कि सपा के चुनावी गीत “अखिलेए आए” के बाद ही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी का चुनावी गीत जारी कर दिया है।वहीं बीजेपी के उत्तरप्रदेश ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पार्टी ने इसकी बात की जानकारी दी है।इस दौरान ट्विटर में इस गीत के लिरिक्स लिखे गए हैं,”प्रयागराज से मथुरा,काशी तक
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने आज अपनी चुनाव सामग्री के साथ ही थीम सॉन्ग को भी जारी किया है।मैं इस गाने को स्वर देने और इसे संभव बनाने वाली पूरी टीम का धन्यवाद करता हूं।सीएम ने कहा कि “पांच साल पहले हम अपने लोक कल्याण संकल्प के साथ आगे बढ़े थे,तब हमने राष्ट्रवाद,विकास और सुशासन के मार्ग से लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया था।आगे उन्होंने कहा बीजेपी सरकार ने उन सभी संकल्पों को पूरा किया है जो हमारी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सामने किए थे।
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में हमारी सरकार ने सुरक्षा का बेहतर वातावरण दिया है और प्रदेश में निवेश और रोजगार के सृजन को भी आगे बढ़ाया है।प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को अपना ध्येय वाक्य मानते हुए कार्य किया।इसके आगे उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में मुख्यमंत्री और मंत्री अपना मकान बनाते थे,लेकिन हमारी डबल इंजन की सरकार ने 45 लाख गरीबों को मकान दिए हैं। 2.61 करोड़ गरीबों को घरों में शौचालय दिए हैं,1.43 लाख परिवारों को विद्युत कनेक्शन,1.56 करोड़ परिवारों को रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाए हैं।इसके साथ ही 9 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया है।