सेन्ट्रल डेस्क, ज्योति : 4 फरवरी को पूरे देश में ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) ने साल 2008 में घोषित किए गए विश्व कैंसर घोषणा के लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए की थी। बता दें कि यूआईसीसी की स्थापना सन् 1933 में हुई थी।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
इस मौके पर कैंसर से पीड़ित सोनाली बेंद्रे ने ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ पर अपने अनुभव को बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सोनाली ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कोई नहीं चाहता कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी उसके आसपास भी भटके। इतना ही नहीं, लोग इस बीमारी से इतना खौफ खाते हैं कि इसके बारे में बात करना भी पसंद नहीं करते। इस बीमारी का पहला शब्द ‘सी’ सुनकर ही आप एक पल के लिए हैरान-परेशान हो जाते हैं। इस बीमारी को लेकर लोग जितना जागरुक होंगे, इससे लड़ने में उतनी ही सहायता मिलेगी।
सोनाली ने आगे लिखा है कि जब मेरा इस बिमारी से सामना हुआ तो मैं इससे भाग या छिप नहीं सकती थी बल्कि मुझे इसका कैसे भी करके सामना करना था। इस बीमारी के बारे में पहले से जानकारी होने की वजह से उन्हें इसका सामना करने में मदद मिली। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि इस बीमारी के बारे में पढ़े, इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करें। जितना हो सके आसपास के लोगों में इसको लेकर जागरुकता फैलाएं। सोनाली ने कहा कि इस बीमारी को लेकर रोने से या सर पकड़ के बैठने से कोई फायदा नहीं है।
इस बीमारी से आप एक शर्त पर जंग जीत सकते हैं वह है आप खुद की कितनी मदद करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में आपका दृढ़ विश्वास ही आपको जिताएगा। हमेशा आपको यह सोचना है कि ‘कल आज से बेहतर बनाना है’। यह एक ऐसी लड़ाई है जब आपको हर दिन और हर पल सकारात्मक सोच के साथ काम करना है।
बता दें कि सोनाली बेंद्रे को हाई-ग्रेड कैंसर हुआ था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी थी। जब से लोगों को सोनाली के हाई-ग्रेड मेटास्टेसिस कैंसर के बारे में जानकारी हुई है, तब से लोगों के बीच यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर हाई-ग्रेड मेटास्टेसिस कैंसर होता क्या है?
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
आसान शब्दों में आपको बताएं तो मेटास्टेसिस कैंसर का वो स्टेज है, जिसमें शरीर के जिस हिस्से में कैंसर हुआ है, वहां से कैंसर के सेल्स टूटकर खून या पस के जरिए शरीर के अन्य अंगों तक फैल जाते हैं।
सोनाली कैंसर का इलाज करवाने न्यूयार्क गईं थीं और फिलहाल सोनाली रिकवरी करके भारत वापसी कर चुकी हैं। इतना ही नहीं ये एक्ट्रेस की जिंदादिली है कि वो काम पर भी वापसी कर चुकी हैं। सोनाली को एक बार फिर से पर्दे पर देखना उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।