सेन्ट्रल डेस्क रूपक J – IPL-12 वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीम राजस्थान के घरेलु मैदान पर जब आमने – सामने था तब एक ऐसी घटना हुई जो अभी तक आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था ।
दरअसल पंजाब ने पहले खेलते हुए राजस्थान के सामने 184 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जबाब में राजस्थान के तरफ से जोस बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सधी हुई शुरुआत किया। 8 ओवर तक राजस्थान ने बिना विकेट के 78 रन बना लिए थे इसी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर आश्विन के गेंद पर आउट हो गए। बटलर के साथ देने मैदान पर उतरे संजू सैमसन दोनों संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे इसी दरमियान बटलर ने अर्धशतक बनाया।
जब राजस्थान जीत की ओर बढ़ रहा था तब 12.5 ओवर में आश्विन के द्वारा जोस बटलर मांकडिंग आउट करार दिया गया जिसके बाद से आश्विन की जमकर आलोचना हो रही है ।
मांकडिंग आउट क्या है – जब गेंदबाज गेंद फेकने से पहले बल्लेबाज़ गेंदबाज़ी क्रीज़ से बाहर निकल जाये उसे मांकडिंग आउट कहते लेकिन खेल भावना के अनुसार मांकडिंग आउट करने से पहले बल्लेबाज़ को चेतवानी दे दे ।
मांकडिंग पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ :-
1 – 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वीनू माकंड ने पहले इस्तेमाल किया था .
2 – 1992 में पीटर कर्स्टन को कपिल देव ने आउट किया था .
3 – मुरली कार्तिक ने घरेलु क्रिकेट में 2 बार ऐसा कारनामा कर चुके है .
4 – 2014 में सचित्र सेनानायके ने जोस बटलर को चेतावनी देकर आउट किया था.
5 – 2012 में लाहिरू थिरिमाने को आश्विन ने आउट किया लेकिन फिर वापस बुलाया गया था .
6 – 1987 वर्ल्ड कप में कर्टनी वाल्श ने सलीम जाफ़र को दो बार चेताया था .
https://youtu.be/ftXSmS9qGgs