वरीय पदाधिकारी श्री रबीन्द्र वर्मा प्रधान मुख्य सुरक्षा हाजीपुर एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर अंशुमान त्रिपाठी के निर्देशन पर दिनांक 10.5.19 को 10.15 बजे लगभग दरभंगा के अधिकारी और जवानों के द्वारा चेकिंग व गश्त के दौरान देखा गया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के पोर्टीको स्थित SBI ATM के पास 5 बच्चे संदिग्ध अवस्था में एक वयस्क व्यक्ति के साथ बैठा हुआ था। पूछने पर वयस्क व्यक्ति ने अपना नाम मुन्ना कुमार उम्र 22 वर्ष पिता – मोनू लाल सदाय, समदा वॉर्ड नंबर 6 शाहेबान थाना वीरपुर जिला सुपोल बताया।
आगे बताया कि ‘हम बच्चों को मजदूरी कराने के लिए गुलबर्गा कर्नाटक ट्रेन से लेकर जाएंगे । वहाँ दाल का पैकेट बनाने का काम करेगा तथा प्रत्येक को मजदूरी महीना 5000 रुपये देंगे। जिसके बाद बच्चों ने भी इसकी पुष्टि की। बच्चों के नाम इस प्रकार है। अशोक कुमार उम्र 15 वर्ष, करन कुमार उम्र 11 वर्ष, गोविंद कुमार उम्र 13वर्ष, अमित कुमार उम्र 12 वर्ष और पंकज कुमार उम्र 12 वर्ष है। सभी बच्चों ने बताया की हम सुपौल जिला से आये है।
गिरफ्तार बाल श्रमिक को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु रा. रे. थाना दरभंगा को सुपुर्द किया गया जहां पूछताछ के दौरान बाल श्रमिक ने बताया कि हम भी दलाल के लिए काम करते है। इन सभी समस्याओं का असली कसूरवार दलाल है। जिसके बाद सभी बच्चों को बेहतर देखभाल व उपस्थापन हेतु नारायणी सेवा संस्थान दरभंगा को सुपुर्द किया गया। गस्त कर रहे पुलिस में मौजूद आईपीएफ, Asi Lalsa prasad, Asi LB Ram, HC/राजनाथ पांडेय, आरक्षी रमन जी पासवान शामिल थे ।
buy elimite