Breaking News
Home / अपराध / बाल मजदूरी कराने वाले गिरोह का ‘पर्दाफाश’

बाल मजदूरी कराने वाले गिरोह का ‘पर्दाफाश’

वरीय पदाधिकारी श्री रबीन्द्र वर्मा प्रधान मुख्य सुरक्षा  हाजीपुर एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर अंशुमान त्रिपाठी के निर्देशन पर दिनांक 10.5.19 को 10.15 बजे लगभग दरभंगा के अधिकारी और जवानों के द्वारा चेकिंग व गश्त के दौरान देखा गया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के पोर्टीको स्थित SBI ATM के पास 5 बच्चे संदिग्ध अवस्था में एक वयस्क व्यक्ति के साथ बैठा हुआ था।  पूछने पर वयस्क व्यक्ति ने अपना नाम मुन्ना कुमार उम्र 22 वर्ष पिता – मोनू लाल सदाय, समदा वॉर्ड नंबर 6 शाहेबान थाना वीरपुर जिला सुपोल बताया।

Image result for child labour

आगे बताया कि ‘हम बच्चों को मजदूरी कराने के लिए गुलबर्गा कर्नाटक ट्रेन से लेकर जाएंगे ।  वहाँ दाल का पैकेट बनाने का काम करेगा तथा प्रत्‍येक को मजदूरी महीना 5000 रुपये देंगे। जिसके बाद बच्चों ने भी इसकी पुष्टि की। बच्चों के नाम इस प्रकार है। अशोक कुमार उम्र 15 वर्ष,  करन कुमार उम्र 11 वर्ष, गोविंद कुमार उम्र 13वर्ष, अमित कुमार उम्र 12 वर्ष और पंकज कुमार उम्र 12 वर्ष है। सभी  बच्चों ने बताया की हम सुपौल जिला से आये है।

Image result for child labour

गिरफ्तार बाल श्रमिक को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु रा. रे. थाना दरभंगा को सुपुर्द किया गया जहां पूछताछ के दौरान  बाल श्रमिक ने  बताया कि हम भी दलाल के लिए काम करते है। इन सभी समस्याओं का असली कसूरवार दलाल है।  जिसके बाद सभी  बच्चों को बेहतर देखभाल व  उपस्थापन हेतु नारायणी सेवा संस्थान दरभंगा को सुपुर्द किया गया। गस्त कर रहे पुलिस में मौजूद आईपीएफ, Asi Lalsa prasad, Asi LB Ram, HC/राजनाथ पांडेय, आरक्षी रमन जी पासवान शामिल थे ।

 

About News10India

Check Also

Kolkata Rape murder case : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा , 18 जनवरी को कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला।

CBI ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमे संजय रॉय को मुख्य आरोपित …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com