कबीर सिंह मूवी के बाद जहाँ बॉक्स ऑफिस में सुपर डुपर हिट होने के कारण शाहिद कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस वहीं कियारा भी जिन्होंने कबीर सिंह में प्रीती का अहम् किरदार निभाया था। वो भी इस मूवी के बाद बहुत ही ज़्यादा लोकप्रिय चर्चा में छा गई है । लोग उनकी अदाकारी और कलाकारी की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। जहाँ इस मूवी में शाहिद कपूर के अपने प्यार के प्रति पागलपन और एक्टिंग ने लोगो को देखने और रोने पर मजबूर कर दिया था, वहीं कियारा ने भी अपनी मासूमीयत और प्यार से लोगो को दीवाना बना दिया है।
बता दें की कबीर सिंह के बाद कियारा को बहुत सारी मूवीज़ के ऑफर भी आ रहे है और एक बार फिर कियारा बहुत ही जल्दी पर्दे पर धूम मचाने वाली है।
वाकई में कियारा और शाहिद दोनों की ही अदाकारी तारीफ़ के काबिल है। इन दोनों की एक्टिंग से सभी बॉलीवुड स्टार्स भी बहुत प्रभावित हुए है। बस अब देखना ये है की इन दोनो की जोड़ी क्या एक बार फिर से बॉलीवुड में नज़र आती है या नहीं। हम आपको बता दें की सुनने में आ रहा है कि कियारा जल्द ही दूसरी मूवी में नज़र आने वाली हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=iXxCv4H5u0g
Editor by- Rohini Jha