Breaking News
Home / ताजा खबर / सलमान खान को ‘पति’ बनाना चाहती हैं 32 साल छोटी ये अभिनेत्री, जानें कौन हैं वो

सलमान खान को ‘पति’ बनाना चाहती हैं 32 साल छोटी ये अभिनेत्री, जानें कौन हैं वो

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  53 की उम्र में भी सलमान खान (Salman Khan) की महिला प्रशंसकों के बीच पॉपुलैरिटी बहुत है। आम हो या खास हर कोई उनके लिए क्रेजी है। यह बात और है कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की। ऐसा नहीं है कि सलमान का नाम बॉलीवुड में किसी भी अभिनेत्री के साथ नहीं जुड़ा। ऐश्वर्या से लेकर कटरीना सभी के साथ सलमान के अफेयर की चर्चाएं खूब रहीं। इस बीच बॉलीवुड में हाल ही मेें डेब्यू कर चुकीं अभिनत्री ने सलमान खान को लेकर अपनी खास इच्छा जाहिर की है। इस अभिनेत्री की इच्छा जानकर खुद दबंग खान भी हैरान रह जाएंगे।

यह अभिनेत्री कोई और नहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं। अनन्या ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। छह दिसंबर को उनकी पति पत्नी और वो फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अनन्या और बाकी सितारे लगातार कुछ न कुछ ऐसा बयान दे रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट ने कोईमोई वेबसाइट को इंटरव्यू दिया।


इस इंटरव्यू में अनन्या ने सलमान खान को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। अनन्या से पूछा गया कि किसे वह ‘पति’ और ‘वो’ बनाना चाहेंगी? जवाब में अभिनेत्री ने कहा- ‘सलमान को वह अपना ‘पति’ बनाना चाहती हैं। सलमान जुड़वा में थे इसलिए वह उन्हें वो ‘भी’ बनाना चाहती हैं।’ दिलचस्प बात यह है कि सलमान और अनन्या की उम्र में काफी अंतर है। सलमान 53 के हैं जबकि अनन्या 21 की। यानी कि अनन्या सलमान से उम्र में 32 साल छोटी हैं।

अनन्या से पहले कार्तिक भी ‘पत्नी’ और ‘वो’ लेकर बयान दे चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कार्तिक को ‘पत्नी’ और ‘वो’ लेकर कई अभिनेत्रियों के नाम बताए गए थे। जिन अभिनेत्रियों के नाम बताए गए थे उनमें कियारा आडवाणी, नुसरत भरूचा, सारा अली खान और तारा सुतारिया थीं। कार्तिक ने कियारा और तारा का नाम चुना। हालांकि जब कार्तिक नाम का चुनाव कर रहे थे तो उन्होंने नुसरत भरूचा और सारा को पत्नी बताया और बाकी अभिनेत्रियों को वो।

‘पति पत्नी और वो’ फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा भूमि पेडनेकर भी हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो छह दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन मुदासिर अजीज ने किया है। इस फिल्म में पहली बार यह तीनों कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले भूमि की ‘बाला’ आई थी जबकि कार्तिक की ‘लुका छुपी’।

https://www.youtube.com/watch?v=J2SbuCmRcK0&t=9s

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com