Breaking News
Home / ताजा खबर / अखिलेश यादव ने सीएम योगी और PM पर कसा तंज

अखिलेश यादव ने सीएम योगी और PM पर कसा तंज

आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है।इसी दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुंदेलखंड के झांसी पहुंचे है।

यहां पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में बीजेपी को घेरने की कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया है।यहां के लोग बहुत परेशान हैं।

आगे उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों का परिवार ही नहीं है वो किसी के परिवार का दर्द क्या समझेंगे?

यह भी पढ़ें: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बरगाड़ी बेअदबी व गोलीकांड के लिए बादलों को ठहराया जिम्मेदार

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी के लोग बीजेपी के झांसे में नहीं आएंगे।ये रानी लक्ष्मीबाई की धरती है।उन्होंने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे।बुंदेलखंड की जनता भी बीजेपी को सबक सिखाएगी।

बीजेपी ने पुरानी सरकार के कामों को भी आगे नहीं बढ़ाया है।याद करिए लॉकडाउन में कैसे हफ्तों तक लोग पैदल चले थे? सरकार ने कुछ नहीं किया था।ये परिवार का दर्द नहीं समझते हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब में विधायकों के बारे में जानकारी को सार्वजनिक करने की मांग पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि जिस समय सरकार को मदद करनी चाहिए थी,उस वक्त सरकार ने मजदूरों और गरीबों को अनाथ छोड़ दिया था। आप सबने उस खबर को सुना होगा कि उस समय एक प्रेग्नेंट महिला चलते-चलते अपने घर पहुंची थी।

लेकिन ललितपुर बॉर्डर पर यूपी सरकार ने उस मां की कोई मदद नहीं की थी।प्रेग्नेंट महिला ने एक बेटी को जन्म दिया था और बाद में पैदल चलकर वो अपने घर पहुंची थी। सरकार चलाने का दावा करने वाले लोगों ने गर्भवती मां को ऐसे ही छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें: चारधाम देवस्थानम बोर्ड मामला

यह भी पढ़ें: यूपी में फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट योजना 2021 का इंतजार हुआ खत्म, इसी माह से योगी सरकार करेगी वितरण

अखिलेश यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय कुछ मजदूर तो ऐसे थे जो पैदल चलकर अपने घर नहीं पहुंच पाए थे। रास्ते में उनकी मौत हो गई थी और तब बीजेपी सरकार मदद के लिए आगे नहीं आई थी और सपा के लोगों ने ही उनकी मदद की थी।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com