गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को चेन्नई पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो किया और पैदल चलकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। अमित शाह के इस दौरे को इस राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। आपको ये भी बता दें कि अमित शाह अपने इस दौरे में पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के बड़े बेटे एम. अलागिरि से भी मुलाकात करेंगे।
इसके साथ ही वो तमिलनाडु को 67 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। खबर ये भी सामने आ रही है कि इसी दौरान अमित शाह वहां नेताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
इसके बाद वो चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। इसकी अनुमानित लागत 61,843 करोड़ रुपये बताई जाती है। तिरुवल्लूर में 380 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित थेरवॉय कांडिगाइ जलाशय का भी गृह मंत्री उद्घाटन करेंगे. 1,620 करोड़ की लागत से अमित शाह कोयंबटूर में एक्सप्रेसवे परियोजना की भी वह आधारशिला रखेंगे।