नीतीश कुमार ने की घोषणा, बोले- लॉकडाउन में व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है, सभी लोग मास्क जरूर पहनें
बिहार में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अब बिहार सरकार बड़ा निर्णय लिया है . राज्य में एक बार फिर 8 जून के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑफिसयल ट्वीटर में कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
आपको बता दें जनकारी के अनुसार लॉकडाउन के नियम पूरी तरह से बदले जाएंगे और कई पाबंदियों को हटाया जाएगा. ऐसा कुछ रिपोर्टों में यह संभावना जतायी जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी समेत अन्य जरूरी चीजों का बाजार खोलने के समय को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है. वर्तमान समय में यह शहरी क्षेत्र में सुबह छह से 10 बजे और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक है. इसे बढ़ाकर दोपहर दो या शाम चार बजे तक किया जा सकता है. इसके अलावा इसी समय सीमा में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक समेत कुछ अन्य चीजों की दुकानों को खोलने की भी इजाजत मिल सकती है. इसके अलावा निजी यातायात पर भी थोड़ी छूट मिल सकती है। इस अभी तक कोई गाईड लाईन जारी नहीं किया गया है। संभवत कुछ देर में घोषणा की जा सकती है।
Check Also
Kolkata Rape murder case : CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा , 18 जनवरी को कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला।
CBI ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमे संजय रॉय को मुख्य आरोपित …