Breaking News
Home / ताजा खबर / भाजपा को लगा दूसरा बड़ा झटका,कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा

भाजपा को लगा दूसरा बड़ा झटका,कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी दिया इस्तीफा

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के 24 घंटे के बाद ही योगी सरकार के एक और मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।बता दें कि सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों के साथ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया है।

योगी सरकार पर दलितों और पिछड़ों के आरक्षण से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर दलितों और पिछड़ों के आरक्षण से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है।फिलहाल उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन भेज दिया है।गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार सुबह पार्टी छोड़ आरएलडी में शामिल हो गए हैं।अवतार चार बार के सांसद रहे हैं।

श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि योगी सरकार के श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और सपा में शामिल हो गए है।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उन्होंने मुलाकात भी की और तस्वीर भी शेयर की है।सपा सुप्रीमो अखिलेश ने मौर्य का स्वागत करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा,बाइस में बदलाव होगा।बता दें कि तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और इसके अलावा बांदा की तिंदवारी सीट से BJP विधायक ब्रजेश प्रजापति तथा बिल्हौर से BJP MLA भगवती सागर ने भी इस्तीफा दे दिया है।

अखिलेश यादव ने मौर्य का किया था स्वागत

वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com