Breaking News
Home / खेल / आखिर क्यों पत्नी नताशा के साथ जाने से पहले क्रिस गेल ने मनाई छुट्टिया एक्ट्रेस मनीषा लाम्बा के साथ ?

आखिर क्यों पत्नी नताशा के साथ जाने से पहले क्रिस गेल ने मनाई छुट्टिया एक्ट्रेस मनीषा लाम्बा के साथ ?

देखिए पूरी खबर

क्रिस गेल परिवार सहित केरल पहुंचे छुट्टिया मानाने
उससे पहले एक्ट्रेस मनीषा लाम्बा के साथ गोवा में नज़र आए थे गेल

आईपीएल 11 के साथ साथ सभी खिलाडी अपनी अपनी मस्ती में मगन हैं यही अगर बात करें किंग्स एलेवेन पंजाब के धुरंधर बल्लेबाज़ और यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल की जो की मस्ती का कोई भी मौका नहीं छोड़ते, अपनी पत्नी और बेटी के साथ केरल में मौज करते नज़र आए

क्रिस गेल अपनी पत्नी नताशा और बेटी के साथ केरल में छुट्टियां मनाते नज़र आये हैं , दरसल बात यह है की इस हफ्ते किंग्स एलेवेन पंजाब का कोई मैच नहीं हैं लिहाजा गेल इस खाली समय में अपने परिवार के साथ फुर्सत के कुछ पल बिता रहे हैं.

गेल के द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड की गयी तस्वीर से इस बात की जानकारी मिली है की वह अपनी पत्नी नताशा और अपनी छोटी सी बेटी के साथ केरल में छुट्टी का पूरा मज़ा उठा रहे हैं अपनी इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखते हैं, की ये एक बहुत अच्छी फीलिंग है जब आपके अपने आपके साथ हों’ क्रिस गेल की ये तस्वीरें उनके चाहने वाले उनके फेन्स को बहुत पसंद आई इससे पहले की खबर थी की क्रिस गेल केरल जाने से पहले गोवा में फिल्म एक्ट्रेस मनीषा लाम्बा के साथ छुट्टियां मना रहे थे आपको यह भी बता दें की यहां क्रिस गेल मनीषा लांबा के साथ पोकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले थे .सूत्रों से पता चला है की पोकर टूर्नामेंट में गेल किसी प्रमोशनल इवेंट के दौरान हिस्सा लेंगे जिसमे मनीषा लाम्बा क्रिस के ऑपोज़िट खेलती नज़र आएंगी

गेल का इस आईपीएल में बेहद चौकादेने वाला प्रदर्शन रहा है गेल ने अपने फेन्स को और भी दीवाना कर दिया है मैदान में ही नहीं मैदान के बहार भी गेल का ही जलवा है इस बार के आईपीएल11 के 4 मैच में 50+ स्कोर बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.

आईपीएल 11 में इस बार गेल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों में पहले नम्बर के बल्लेबाज़ हैं इस सीजन में गेल ने 23 छक्कों के साथ 4 मैचों में 252 रन बनाये हैं इस सीजन में गेल का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com