Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में सीएनजी और ई-वाहनों को प्रवेश की मिली अनुमति

दिल्ली में सीएनजी और ई-वाहनों को प्रवेश की मिली अनुमति

NewDesk (Geeta Arya)

आज से दिल्ली की सीमा में सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रवेश मिलेगा। वही पेट्रोल और डीजल से चलने वाले परिवहन वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

इससे पहले सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

राजधानी में बिगड़ती हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार ने पहले तीन दिसंबर तक आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को रोकते हुए ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, यह नियम निजी वाहनों और आवश्यक सामानों की ढुलाई करने वाले ट्रकों के प्रवेश पर लागू नहीं होता है।

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस हफ्ते की शुरुआत में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगाया। इस बीच स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं फिर से शुरू करने और दो सप्ताह के प्रतिबंध के बाद 29 नवंबर से सरकारी कार्यालयों को फिर से खोलने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण अब हरियाणा में स्कूल हुए बंद, दिल्ली में लग सकता है

यह भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में जानलेवा बन रहा है प्रदूषण

यह भी पढ़ें: पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने केजरीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

हवा होगी तेजी, छंट सकता है प्रदूषण

आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में हवा की चाल 6 किमी से ज्यादा होगी। और 29 व 30 नवंबर को भी हवाएं तेज रहेंगी।

वहीं, हवा की दिशा भी दक्षिण पूर्वी होगी। जिसके चलते मिक्सिंग हाइट व वेंटिलेशन इंडेक्स में भी सुधार आएगा।

इनके मिले-जुले असर से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ सकती है।

हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण का स्तर 350 से ऊपर ही रहने का अंदेशा आईआईटीएम व सफर ने जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें: यमुना की सफाई मामला: दिल्ली के सीएम बोले-दो दिन में नहीं हो सकता ये काम

यह भी पढ़ें: दिल्ली को प्रदूषण के बीच छोड़ चुनावी सफ़र पर निकले CM

यह भी पढ़ें: पंजाब में शिक्षकों के धरना स्थल पर पहुंचे केजरीवाल

About News10indiapost

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com