Breaking News
Home / ताजा खबर / देश के कई राज्यों में जानलेवा बन रहा है प्रदूषण

देश के कई राज्यों में जानलेवा बन रहा है प्रदूषण

Pollution is becoming deadly in many states of the country: विज्ञान के इस युग में मानव को जहां कुछ वरदान मिले है, तो वही कुछ अभिशाप भी मिले हैं। इनमें से प्रदूषण एक ऐसा अभिशाप हैं जो विज्ञान की कोख में से जन्मा हैं और जिसे सहने के लिए अधिकांश जनता मजबूर हैं।

प्रदूषण का अर्थ है –प्राकृतिक संतुलन में दोष पैदा करना, प्रदूषण के प्रभाव से कुछ भी अछूता नहीं है। प्रदूषण वायु , जल जैसे बुनियादी तत्वों को प्रभावित करता है जिससे कि मानव जीवन का वर्तमान परिस्थिति में रह पाना अत्यंत मकठिन हो चला है।

भारत के संदर्भ में बात करें तो उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रदूषण का प्रभाव फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें: देश के कई राज्यों में जानलेवा बन रहा है प्रदूषण

साल 2017 में वायु प्रदूषण की वजह से देश में करीब 12.5 फीसदी यानी 12.4 लाख लोगों की मौत हुई है। लेकिन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में इसका प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिलता है। दिल्ली में दमघोंटू हवा के कारण बड़ी संख्या में लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। इन सजावों और प्रयासों में सड़कों की मशीनीकृत सफाई और सड़कों पर पानी के छिड़काव में वृद्धि करने, सभी ईंट भट्टों को बंद रखने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: इस दिवाली उड़ने वाली बाइक ने मचाया तहलका

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बीच रूम एयर प्यूरीफायर की बिक्री में जोरदार उछाल आया है, जिसके चलते इस बीच, देश में एयर प्यूरीफायर का कारोबार 500 करोड़ रुपए से ज़्यादा का हो गया है!

इसी तरह से दिल्‍ली से सटे हरियाणा के अंबाला में एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब 354 रिकार्ड किया गया।

उत्‍तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण काफी अधिक है सरकार द्वारा धूलकण प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपाय किए गए हैं। इनमें से सरकार ने राष्ट्रीय परिवेशीय वायु गुणवत्ता मानक की अधिसूचना जारी की और परिवेशीय वायु गुणवत्ता के आकलन हेतु निगरानी नेटवर्क की स्थापना की गई है।

साथ ही राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक आरंभ किया! इतना ही नहीं बायोमास के जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणन जारी करने को मुख्य धारा में लाया गया है।


News 10 India

News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से


WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com